लखनऊ: कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार इनोवा कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है. वही दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सौरिख थाना इलाके में शुक्रवार सुबह हुआ. बताया जा रहा है कि इनोवा में सवार लोग वैष्णो माता के दर्शन करके लखनऊ लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मरने वाले में एक महिला और दो युवक है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार सभी लोग इलाहाबाद के रहने वाले थे. वहीं जो दो लोग घायल हुए है उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
