भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं का आयोजन आगरा में भी होगा। 29 अगस्त को वैसे तो उनके पैतृक गांव बटेश्वर में स्वर्गीय अटल बिहारी के परिवारीजन तेरहवीं का आयोजन करेंगे लेकिन आगरा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग अलग आयोजन करेंगे।
जगन प्रसाद गर्ग 29 अगस्त को आगरा में अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं भी कराएंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मदिया कटरा रोड पर होटल वैभव पैलेस में तेरहवीं का आयोजन 29 अगस्त को किया जाएगा। इस त्रयोदशी संस्कार की पूरी क्रियाएं आगरा उत्तर विधानसभा से विधायक जगन प्रसाद गर्ग पूरी करेंगे। इसके लिए आमंत्रण पत्र भी बंटना शुरू हो गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal