रेलवे बोर्ड ने तेजस व हमसफर का शिड्यूल भी जारी कर दिया था लेकिन इनकेसंचालन को लेकर वह संजीदा नहीं दिख रहा। पिछले दिनों एक बार फिर तेजस व हमसफर का शिड्यूल जारी हुआ लेकिन चलने की तारीख नहीं बताई जा रही।
बता दें कि अभी गोरखपुर-आनंद विहार के बीच एक हमसफर एक्सप्रेस (12595/12596) हफ्ते में तीन दिन चलती है। यह ट्रेन मध्यम वर्ग के लिए खास है, जिसके सभी कोच थर्ड एसी के हैं। भोजन के विकल्प की सुविधा भी दी गई है।
तेजस एक्सप्रेस (12585/12586) हफ्ते में छह दिन (गुरुवार छोड़कर) चलेगी। लखनऊ से सुबह 6.50 बजे चलकर दोपहर 1.20 बजे आनंद विहार और वापसी में वहां से 3.50 बजे चलकर रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ के बाद ट्रेन कानपुर और फिर सीधे आनंद विहार रुकेगी। ट्रेन में भोजन व वाई-फाई की सुविधा होगी। इसकी रफ्तार 130 किमी प्रति घंटेहोगी।
रेलवे एक हमसफर ट्रेन शुरू कर चुका है जबकि दूसरी हमसफर (22317/22318) सियालदह-जम्मूतवी के बीच मंगलवार व बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन सियालदह से सोमवार को दोपहर बाद 3.20 बजे चलकर मंगलवार सुबह 6.15 बजे लखनऊ और वापसी में जम्मूतवी से बुधवार को सुबह 7.20 बजे चलकर उसी दिन रात 11.55 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह बनारस, मुगलसराय, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, अंबाला होकर चलेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 12985/86 जयपुर-दिल्ली सरायरोहिला डबल डेकर एक्सप्रेस दिल्ली से जयपुर रोजाना चलती है। ट्रेन को लखनऊ से जयपुर तक चलाने के लिए गत 31 मार्च को दोनों ट्रेनों के रैक एक कर दिए गए। रेलवे बोर्ड ने लखनऊ से जयपुर तक चलाने की अनुमति भी दे दी और टाइमटेबल जारी हो गया। इसे रोजाना चलाने की योजना है लेकिन महीनों बाद भी ट्रेन शुरू नहीं हो सकी है।
दिल्ली पहुंचाने में लगने वाला समय
ट्रेन समय
हमसफर एक्सप्रेस 6.25 घंटे
तेजस एक्सप्रेस 6.30 घंटे
शताब्दी एक्सप्रेस 7 घंटे
डबल डेकर 8 घंटे
लखनऊ मेल 9.05 घंटे
गोमती एक्सप्रेस 9.05 घंटे
काशी विश्वनाथ 9.40 घंटे
फैजाबाद-दिल्ली 9.45 घंटे
तेजस, डबल डेकर व हमसफर ट्रेनों का संचालन प्राथमिकता पर तय किया जा रहा है। शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जल्द ही ट्रेनें भी पटरियों पर दौड़ने लगेंगी। बोर्ड इस बाबत तैयारियां कर रहा है। – नीरज शर्मा, सीपीआरओ, उत्तर रेलवे