आईफोन को लेकर सबसे बड़ी खुशखबरी, झूम उठेंगे आप

img_20170124095012ऐपल कंपनी अपनी आईफोन फैमिली में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। आईफोन 8 नए डिजाइन और शानदार फीचर्स से लैस होगा। खबरों की मानें तो फोन का एकलौता बटन भी हटाया जा सकता है।

हाल ही में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में एक खास फीचर भी होगा, जिसके जरिये यूजर के हाव-भाव से ही उनकी फोटो खींची जा सकेगी। अगर आपने Facial Recognition Feature को ऑन कर रखा है, तो आपका आईफोन आपके मुस्कुराने भर से ही आपकी फोटो खींच लेगा।
नए आईफोन में होगा वायरलेस चार्जिंग फीचर
नए आईफोन में वायरलेस चार्जर होगा जो दूर से भी फोन को चार्ज कर सकेगा। ऐपल नए आईफोन के साथ दिए जाने वाले वायरलैस चार्जर का निर्माण कर रहा है। इस वायरलेस चार्जर की मदद से यूजर अपने फोन को 15 फीट दूर से भी चार्ज कर सकेगा।
कहा जा रहा है कि आईफोन 8 में होम बटन को टच आईडी फिंगरप्रिंट के साथ स्क्रीन पर लगाया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि आईफोन 8 पूरी तरह से ग्लास बॉडी का बना होगा जो अब तक के सभी आईफोन से अलग होगी।
टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार केजीआई सिक्योरिटी एनालिस्ट। मिंग ची कुओ ने कहा है कि डुअल कैमरे के साथ आ रहा यह फोन डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को भी सपोर्ट करेगा। कुओ का मानना है कि इस फीचर के लिए ऐपल अपने टेलीफोटो लेंस को फिर से डिजाइन करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com