आईपीओ लिस्टिंग प्राइस से नीचे आया अर्बन कंपनी के शेयरों का भाव

आईपीओ में निवेशकों की बंपर कमाई कराने वाली अर्बन कंपनी के शेयर 3 नवंबर को 6 फीसदी तक गिर गए। दरअसल, कंपनी के शेयरों में गिरावट दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद आई है, जो उसने आईपीओ आने के बाद पहली बार जारी किए हैं। अर्बन कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ 148 रुपये के स्तर पर खुले और 147 रुपये का लो लगा दिया।

चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में अर्बन कंपनी ने 59.33 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 1.82 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से काफी ज्यादा है। हालांकि, पिछली तिमाही (Q1 FY26) में कंपनी ने 6.94 प्रतिशत का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

प्रॉफिट घटा लेकिन रेवेन्यू बढ़ा
अर्बन कंपनी का नेट लॉस बढ़ा है, लेकिन इस तिमाही में अर्बन कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) 37 प्रतिशत बढ़कर 380 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि (वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही) में इसने 277 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू हासिल किया था।

आईपीओ में हुई दमदार लिस्टिंग
अर्बन कंपनी के शेयर 17 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। खास बात है कि कंपनी के शेयरों ने 57 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन दिया था। इसके बाद अर्बन कंपनी के स्टॉक्स ने 201 रुपये का ऑल टाइम हाई लगा दिया, जबकि 24 अक्तूबर को 145.17 रुपये का लो लगाया। फिलहाल, कंपनी के शेयर लिस्टिंग प्राइस 162 से नीचे 151.33 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, अर्बन कंपनी के शेयर अभी भी अपने आईपीओ मूल्य से लगभग 44 प्रतिशत ऊपर हैं।

शेयर प्राइस के लिए अहम लेवल
आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने अर्बन कंपनी के शेयरों को लेकर अहम लेवल दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन शेयरों के लिए 145 रुपये का स्तर अहम सपोर्ट है जबकि ऊपरी लेवल पर शेयरों को 160 रुपये रेजिस्टेंस का सामना करना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com