आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा पदों के लिए पंजीकरण शुरू

आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। आईटीबीपी ने इस भर्ती अभियान के लिए मेधावी खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार – recruitment.itbpolice.nic.in पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हुई है और अंतिम तिथि 28 नवंबर है।

कुल पद

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल सामान्य ड्यूटी (Constable GD) के 248 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है।

आवेदन शुल्क व रिक्ति विवरण

पुरुष अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

पद का नामपुरुषों के लिए पदों की संख्यामहिलाओं के लिए पदों की संख्या
एथलेटिक्स (विभिन्न स्पर्धाओं के लिए)27  पद15 पद
एक्वेटिक (विभिन्न आयोजनों के लिए)39 पद
अश्वारोही08 पद
खेल शूटिंग (विभिन्न आयोजनों के लिए)20 पद15 पद
मुक्केबाजी (विभिन्न आयोजनों के लिए)13 पद 08 पद
फुटबॉल19 पद
जिम्नास्टिक12 पद
हॉकी07 पद
भारोत्तोलन (विभिन्न आयोजनों के लिए)14 पद 07 पद
वुशु (विभिन्न आयोजनों के लिए)02 पद
कबडडी  05 पद
कुश्ती (विभिन्न स्पर्धाओं के लिए)06 पद
तीरंदाजी (विभिन्न आयोजनों के लिए)04 पद 07 पद
कयाकिंग 04 पद
कैनोइंग

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com