आइए जानें मार्च महीने में विवाह के किए शुभ दिन और मुहूर्त..

मार्च का महीना शुरू हो चुका है। जल्द ही चैत्र मास शुरू होने वाला है जिसे हिन्दू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है। बता दें कि मार्च में जो लोग विवाह के लिए तिथि ढूंढ रहे हैं उनके इस महीने 6 तिथियां अत्यंत शुभ हैं।

हिन्दू धर्म में विवाह को पवित्र अनुष्ठान के रूप में पूरा किया जाता है। यही कारण है कि विवाह की तिथि के लिए ग्रह-नक्षत्र और शुभ दिन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुभ मुहूर्त में किए गए सभी अध्यात्मिक कार्यों से देवी-देवताओं प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है। साथ ही जीवन में आने वाले विघ्न दूर हो जाते हैं। बता दें कि मार्च के महीने में 6 दिन ऐसे हैं, जब धूम-धाम से बैंड, बाजा और बारात निकाली जाएगी। आइए जानते हैं मार्च महीने में विवाह के किए शुभ दिन और मुहूर्त।

मार्च विवाह शुभ मुहूर्त और तिथि

  • 01 मार्च 2023: शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 57 मिनट से सुबह 09 बजकर 51 मिनट तक
  • 05 मार्च 2023: शुभ मुहूर्त सुबह 04 बजकर 08 मिनट से 06 मार्च को सुबह 06 बजकर 54 मिनट तक
  • 06 मार्च 2023: शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 53 मिनट से शाम 04 बजकर 17 मिनट तक
  • 09 मार्च 2023: शुभ मुहूर्त रात्रि 09 बजकर 09 मिनट से 10 मार्च प्रातः 05 बजकर 56 मिनट तक
  • 11 मार्च 2023: शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 11 मिनट से शाम 07 बजकर 51 मिनट तक
  • 13 मार्च 2023: शुभ मुहूर्त सुबह 08 बजकर 22 मिनट से संध्या 05 बजकर 10 मिनट तक

सूर्य गोचर के कारण लग जाएगी विवाह पर रोक

ज्योतिष पंचांग में बताया गया है कि 15 मार्च 2023, बुधवार के दिन सूर्य देव सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे और 14 अप्रैल में इसी अवस्था में रहेंगे। जिस वजह से इसे मीन संक्रांति के नाम जाना जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य देव मीन राशि में गोचर करते हैं तो उसे खरमास के नाम से जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खरमास में सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com