आइएस आतंकी मूसा से पूछताछ करने कोलकाता पहुंची एफबीआइ

आइएस आतंकी मूसा से पूछताछ करने कोलकाता पहुंची एफबीआइ। पहली बार अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन की सात सदस्यीय टीम आई

09_12_2016-musaजागरण संवाददाता, कोलकाता। इस्लामिक स्टेट व जमात-उल-मुजाहीद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकी मोहम्मद मसीरुद्दीन उर्फ मूसा से पूछताछ के लिए पहली बार अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआइ) की सात सदस्यीय टीम कोलकाता आई है। इससे पहले बांग्लादेश की आतंकरोधी एजेंसी रैब की टीम भी मूसा से पूछताछ के लिए अगस्त में कोलकाता आई थी।

एक एनआइए अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर अमेरिका की प्रमुख खुफिया व सुरक्षा एजेंसी की टीम एनआइए कार्यालय में पहुंची और रात में मूसा से पूछताछ का वक्त पहले से निर्धारित है। इधर, एफबीआइ से पूछताछ को लेकर एनआइए ने आतंकी मूसा को महानगर के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया। अदालत ने एनआइए की अर्जी स्वीकार करते हुए उसे दो दिनों की रिमांड पर सौंप दिया।

एफबीआइ के अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच मूसा से आइएस की गतिविधियों व अमेरिकी नागरिकों की हत्या की योजना के बारे में देर शाम से ही पूछताछ शुरू कर दी जो शुक्रवार को भी जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के गुलशन रेस्तरां में एक जुलाई को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद 4 जुलाई को एनआइए व सीआइडी की टीम ने आतंकी मूसा को उसके सहयोगी अमजद शेख के साथ ब‌र्द्धमान स्टेशन पर एक ट्रेन से गिरफ्तार किया था। जांच में ढाका हमले में मूसा का लिंक का भी खुलासा हुआ था। पूछताछ में मूसा ने स्वीकार किया था कि अमेरिकी नागरिकों व विदेशियों को निशाना बनाने के लिए उसे जेएमबी के सरगना अबु सुलेमान ने निर्देश दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com