अगर भूल गये हो, तो जाग जाओ. क्योंकि एक बार फिर से प्रिया वारियर ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. वैसे हमारा आपका दिल तोड़ने का कोई इरादा न था, लेकिन फिर भी बता देते हैं कि इस बार वो आंख नहीं मार रही, बल्कि किस कर रही हैं.
पिछले साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर एक मासूम सी दिखने वाली लड़की आंख मार कर कई सख़्त लौंडों का दिल पिघला गई. अरे रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश वारियर को भूल गये क्या?
दरअसल, बात ये है कि प्रिया की फ़िल्म ‘उरु अदार लव’ की रिलीज़ होने में अब बस चंद दिने बचे हुए हैं और उससे पहले फ़िल्म का एक टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें रोशन अब्दुल राहुफ़ और प्रिया Kiss कर रहे हैं.
पिछली बार की तरह इस बार भी प्रिया और रोशन अब्दुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है. ‘उरु अदार लव’ की रिलीज़ डेट 14 फरवरी है. प्रिया की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ऐसा लगता है, जैसे उसे बड़े पर्दे देखने के लिये आधी से ज़्यादा जनता 14 फरवरी को अपनी डेट न कैंसल कर दे.
प्रिया के इस Kiss से किस-किस का दिल टूटा है, ये भी देख लो
लो अब वीडियो देखो और ख़ुश रहो.