पीएम मोदी ने अपनी यात्रा से पहले ओमान को भारत का एक निकट समुद्री पड़ोसी बताया था, जिसके साथ भारत के अच्छे संबंध हैं. मस्कट में स्थित प्राचीन शिव मंदिर ओमान का सबसे पुराना शिव मंदिर है. इसी मंदिर में अभिषेक करने के लिए पीएम मोदी पहुंचेंगे. यह खाड़ी क्षेत्र में रहने वाले हिंदुओं में बेहद लोकप्रिय है. इससे पहले पीएम मोदी ने इस दौरे में ही यूएई के आबू धाबी में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया.

ओमान से भारत के पुराने और ऐतिहासिक रिश्ते हैं

जब ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद अल-सैद ने जुलाई, 1970 में सत्ता अपने हाथों में ली तो उस वक्त दो ही मुल्क, सिर्फ भारत और ब्रिटेन के साथ ही उनके कूटनीतिक रिश्ते बने. 1971 की बांग्लादेश जंग में ओमान एक मात्र मुस्लिम देश था या अरब देश था जिसने भारत का समर्थन किया. उसने संयुक्त राष्ट्र में भी भारत का उस वक्त समर्थन किया जब सऊदी अरब, ईरान, जॉर्डन सब सुल्तान कबूस से नाराज थे. लेकिन वो अड़े रहे और भारत के पक्ष में खड़े रहे. 1970 से भारत और ओमान के बीच लगातार कूटनीतिक, राजनीतिक, व्यापार और नौसैनिक सहयोग जारी है.