अहोई अष्टमी पर इस विधि से करें पूजा

वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 13 अक्टूबर (Ahoi Ashtami 2025 Date) को अहोई अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन अहोई माता की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस व्रत को महिलाएं संतान प्राप्ति और सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए करती हैं। इस दिन रात में तारों को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से बच्चे के करियर में तरक्की होती है और शुभ फल मिलता है।

अहोई अष्टमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक (ahoi ashtami 2025 date and time) माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 13 अक्टूबर को रात 12 बजकर 24 मिनट पर हो गई है। वहीं, तिथि का समापन 14 अक्टूबर को रात 11 बजकर 9 मिनट पर होगा। ऐसे में आज यानी 13 अक्टूबर अहोई अष्टमी का व्रत किया जा रहा है।
पूजा करने का शुभ मुहूर्त- शाम 05 बजकर 53 मिनट से शाम 07 बजकर 8 मिनट तक
तारों को देखने का समय- शाम 06 बजकर 17 मिनट तक

अहोई अष्टमी पूजा विधि

अहोई अष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें।
पूजा कर व्रत का संकल्प लें।
शाम को अहोई माता की पूजा-अर्चना करें।
दीपक जलाकर आरती करें।
व्रत कथा का पाठ करें।
अहोई माता से संतान सुख और उनके जीवन की तरक्की की कामना करें।
फल,मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं।
आरती करें।
रात में तारे निकलने पर अर्घ्य दें और व्रत का पारण करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com