कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस मुलाकात को महाराष्ट्र में सरकार से गठन से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन अहमद पटेल ने इससे इनकार कर दिया.
अहमद पटेल ने कहा कि मैंने किसानों के मसले पर गडकरी से मुलाकात की है, यह न तो राजनीतिक और न ही महाराष्ट्र पर मुलाकात थी. इससे पहले शिवसेना नेता ने कहा था कि नितिन गडकरी ही बीजेपी-शिवसेना के बीच फंसे पेंच का सुलझा सकते हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार को बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच दांवपेच जारी है. महाराष्ट्र में होने वाली हर गतिविधि पर लोगों की नजर है. इस बीच शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है.