NHM Recruitment 2020: National Health Mission (NHM) असम ने 400 से अधिक पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रार/डिमॉन्स्ट्रेटर/रेजिडेंट फिजिशियन के पोस्ट पर कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी. इसके लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है. योग्य एवं इच्छुक केंडिडेट 05 दिसंबर तक ऑफिशियल पोर्टल nhm.assam.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
पदों का नाम- रजिस्ट्रार/डिमॉन्स्ट्रेटर/रेजिडेंट फिजिशियन
पदों की संख्या- 415
शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा इंस्टीट्यूट से पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके केंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. किन्तु संबंधित संस्थान या यूनिवर्सिटी का नेशनल मेडिकल कमिशन से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है.
आयु सीमा:
NHM Assam Registrar Recruitment 2020 के लिए 21 साल की आयु से लेकर 38 वर्ष की आयु तक के केंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गिनती 01 जनवरी 2020 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी.
वेतनमान:
57700-182400/-
आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग के केंडिडेट के लिए – 250/-
OBC/MOBC/SC/ST (P)/ST(H) वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए – 150/- (आवेदन शुल्क का भुगतान चालान के माध्यम से किया जाएगा.)
चयन प्रक्रिया:
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा.
यहां क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन करें: http://118.185.73.228/ora_mhrb/