असमंजस में कांग्रेस धारा 370 को लेकर कार्यसमिति की बैठक आज हो सकती है

जम्मू कश्मीर मुद्दे पर आज यानी मंगलवार को कांग्रेस, कार्यसमिति की बैठक बुला सकती है. दरअसल, कांग्रेस के भीतर ही धारा  370 को लेकर मतभेद है. मिलिंद देवड़ा, दीपेंद्र हुड्डा, अदिति सिंह सहित कई कांग्रेसियों ने धारा 370 में संशोधन का समर्थन किया है. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, दिग्विजय सिंह जैसे नेता सरकार के इस कदम का विरोध कर रहे हैं.

अब कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में धारा 370 और जम्मू कश्मीर के विभाजन पर पार्टी अपना स्टैंड साफ करेगी. कश्मीर से अचानक धारा 370 को हटाने का फैसला लेकर मोदी सरकार ने कांग्रेस को चिंता में डाल दिया है. भले ही कांग्रेस ने संसद में मोदी सरकार के इस कदम पर विरोध जताया हो, किन्तु पार्टी के अंदर इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. उच्च सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का जमकर विरोध किया था.

वहीं सोमवार को ही पहले संसद भवन परिसर में सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस और गिने-चुने विपक्षी नेताओं की बैठक हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था कि पार्टी इस फैसले पर सरकार का विरोध करेगी. जो दलीलें तय हुईं, वो सभी आजाद ने राज्यसभा में कह दी थीं, लेकिन कांग्रेस ही कुछ नेताओं द्वारा सरकार का समर्थन करना पार्टी के गले की हड्डी बन गया है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com