भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहनवाज हुसैन मंगलवार को गाजियाबाद में एक भाजपा पार्षद के घर पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर आरोप लगाया कि वह एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दबाव में काम कर रही है।
शाहनवाज हुसैन ने राम मंदिर को लेकर दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि ओवैसी के दबाव में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है।
शाहनवाज हुसैन ने पुनर्विचार याचिका पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारियों को खुद पुनर्विचार करने की सलाह दी है।