आजकल ब्रेसलेट का फैशन बहुत चलन में है, लड़कियां अपनी उँगलियों में रिग्स की जगह अलग अलग तरह के ब्रेसलेट पहनना बहुत पसंद कर रही है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ब्रेसलेट डिज़ाइन्स के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपको एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक मिलेगा,
1- आजकल आपको ब्रेसलेट में बहुत सारे स्पेसिफिक कलर मिल जायेगे पर अगर आपको स्पेसिफिक नहीं चाहिए तो आपके लिए प्लेन वाइट स्टोन्स वाली ब्रेसलेट की डिज़ाइन बहुत अच्छी चॉइस रहेगी. ऐसी डिज़ाइन वाले ब्रेसलेट
आपकी हर ड्रेस के साथ मैच कर सकते हैं.
2- अगर आपको फुल्ली कवर कलाई वाले ब्रेसलेट पहनना पसंद नहीं है तो आप फिंगरकफ वाले ब्रेसलेट पहन कर यूनिक लुक पा सकती है.
3- बहुत सी लड़कियां ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनती है ऐसे में उनके लिए फूलों वाली ब्रेसलेट की डिज़ाइन बेस्ट रहेगी, ऐसे ब्रेसलेट आपकी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ खूब जंचेगे,
4- आप चाहे तो कलरफुल ब्रेसलेट भी ट्राई कर सकती है, अगर आपको रंग बिरंगा ब्रेसलेट चाहिए तो आप कई कलर के स्टोन्स वाले ब्रेसलेट पहन सकती है, ऐसे कंट्रास्ट कलर के ब्रेसलेट आपकी हर कलर की ड्रेस के साथ खूबसूरत लगेंगे,