आर्थराइटिस में हड्डियों में बहुत दर्द होता है, यदि रूटीन में वह चीजें नहीं खाई जाए जिनसे सूजन और जोड़ो का दर्द हो तब इसे कंट्रोल में लाया जा सकता है. ऑस्टियो आर्थराइटिस का वार अक्सर उंगलियों, घुटनों और हिप्स पर होता है, जबकि रूमेटॉयड आर्थराइटिस हाथों और पैरो को दर्द से जकड़ लेता है. इस दर्द के कारण शरीर को हिलाने में भी दिक्क्त होती है. यदि परिवार में कोई पहले से इस बीमारी से पीड़ित हो तब इसका रिस्क अधिक होता है. इसके दर्द को मेडिकेशन और डाइट की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है. इस दर्द को डाइट में से कुछ चीजें हटा कर दूर किया जा सकता है. तला हुआ और पैकेज्ड खाना जैसे फ़्राईड मीट, फ्रोजन वेजिटेबल्स खाने के बजाय फ्रेश फ्रूट्स और वेजिटेबल्स खाए तो सूजन और दर्द को कम किया जा सकता है. खाने को अधिक टेम्प्रेचर पर नहीं बनाना चाहिए. ओवर-हीटिड और ग्रिल्ड खाने से दर्द की समस्या बढ़ जाती है. खाने में जरूरत से अधिक शक़्कर शरीर को नुकसान पंहुचा सकती है. अधिक मीठा खाने से सूजन बढ़ जाती है. इसलिए केक, सोडा और चॉकलेट, मैदा जैसी चीजें डाइट में से बाहर निकाल दे. Read more: https://www.newstracklive.com/news/remove-these-food-from-arthritis-patient-diet-sub-health-tips-creur-1156185-1.html#ixzz4pRCddDbP

अर्थराइटिस के रोगी डाइट में से ये…चीजें बिल्कुल भी ना खाए

आर्थराइटिस में हड्डियों में बहुत दर्द होता है, यदि रूटीन में वह चीजें नहीं खाई जाए जिनसे सूजन और जोड़ो का दर्द हो तब इसे कंट्रोल में लाया जा सकता है. ऑस्टियो आर्थराइटिस का वार अक्सर उंगलियों, घुटनों और हिप्स पर होता है, जबकि रूमेटॉयड आर्थराइटिस हाथों और पैरो को दर्द से जकड़ लेता है.आर्थराइटिस में हड्डियों में बहुत दर्द होता है, यदि रूटीन में वह चीजें नहीं खाई जाए जिनसे सूजन और जोड़ो का दर्द हो तब इसे कंट्रोल में लाया जा सकता है. ऑस्टियो आर्थराइटिस का वार अक्सर उंगलियों, घुटनों और हिप्स पर होता है, जबकि रूमेटॉयड आर्थराइटिस हाथों और पैरो को दर्द से जकड़ लेता है.  इस दर्द के कारण शरीर को हिलाने में भी दिक्क्त होती है. यदि परिवार में कोई पहले से इस बीमारी से पीड़ित हो तब इसका रिस्क अधिक होता है. इसके दर्द को मेडिकेशन और डाइट की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है. इस दर्द को डाइट में से कुछ चीजें हटा कर दूर किया जा सकता है. तला हुआ और पैकेज्ड खाना जैसे फ़्राईड मीट, फ्रोजन वेजिटेबल्स खाने के बजाय फ्रेश फ्रूट्स और वेजिटेबल्स खाए तो सूजन और दर्द को कम किया जा सकता है.  खाने को अधिक टेम्प्रेचर पर नहीं बनाना चाहिए. ओवर-हीटिड और ग्रिल्ड खाने से दर्द की समस्या बढ़ जाती है. खाने में जरूरत से अधिक शक़्कर शरीर को नुकसान पंहुचा सकती है. अधिक मीठा खाने से सूजन बढ़ जाती है. इसलिए केक, सोडा और चॉकलेट, मैदा जैसी चीजें डाइट में से बाहर निकाल दे.    Read more: https://www.newstracklive.com/news/remove-these-food-from-arthritis-patient-diet-sub-health-tips-creur-1156185-1.html#ixzz4pRCddDbP

इस दर्द के कारण शरीर को हिलाने में भी दिक्क्त होती है. यदि परिवार में कोई पहले से इस बीमारी से पीड़ित हो तब इसका रिस्क अधिक होता है. इसके दर्द को मेडिकेशन और डाइट की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है. इस दर्द को डाइट में से कुछ चीजें हटा कर दूर किया जा सकता है. तला हुआ और पैकेज्ड खाना जैसे फ़्राईड मीट, फ्रोजन वेजिटेबल्स खाने के बजाय फ्रेश फ्रूट्स और वेजिटेबल्स खाए तो सूजन और दर्द को कम किया जा सकता है.

नंगे पैर घास में चलने से होते है ये…फायदे

खाने को अधिक टेम्प्रेचर पर नहीं बनाना चाहिए. ओवर-हीटिड और ग्रिल्ड खाने से दर्द की समस्या बढ़ जाती है. खाने में जरूरत से अधिक शक़्कर शरीर को नुकसान पंहुचा सकती है. अधिक मीठा खाने से सूजन बढ़ जाती है. इसलिए केक, सोडा और चॉकलेट, मैदा जैसी चीजें डाइट में से बाहर निकाल दे.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com