फिल्म स्पेशल 26 को देख के बनाई लूट की प्लानिंग, बिजनेसमैन के घर जाते ही लाठी-डंडों से हो गई सुताई

अभिनेता अक्षय कुमार की स्पेशल 26 फिल्म तो याद होगी न आपको… इस फिल्म में अक्षय कुमार समेत 26 अफसरों ने फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर एक बड़ी लूट को अंजाम दिया था। ठीक ऐसा ही एक मामला दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में सामने आया है।

यहां मालवीय नगर में फिल्मी अंदाज में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर तीन लोगों ने एक घर में घुसकर लूट की कोशिश की। लेकिन घरवालों को उन पर शक हो गया फिर तो हंगामा मच गया। मौके पर पड़ोसी जमा हो गए। फिर तो बदमाशों की जमकर धुलाई हुई। एक

आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। जबकि 5 हत्थे चढ़ गए। पुलिस को घटना की सूचना दी गई लेकिन उनके आने तक पांचों की अच्छी मरम्मत की जा चुकी थी। बदमाशों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक घर के अंदर उन्हें लातों, घूंसों और डंडे से पीटा जा रहा है। फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

​फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर मालवीय नगर स्थित एक बिजनेसमैन के एक घर में सुबह 6 लोग इनकम टैक्स अफसर बनकर दाखिल हुए। पूरे घर को लॉक कर सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए। घर में रखे कैश और ज्वैलरी पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया। घर में दाखिल हुए एक शख्स ने बताया कि इस परिवार पर 20 करोड़ का इनकम टैक्स का नोटिस है।

इसी दौरान पीड़ित परिवार को इनकम टैक्स अफसर बनकर आए लोगों पर शक हुआ। उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर मचाने के बाद एक फर्जी अधिकारी वहां से भाग निकला। बस वहीं से शक यकीन में बदल गया। फिर क्या था बाकी बचे पांच बदमाशों को परिवारजनों ने घेर कर कूटा।पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए थे। उस पर भारत सरकार का लोगो भी लगा था। इनमें इनकम टैक्स का अफसर के पास एक आईआरएस अफसर का आईकार्ड भी मिला है। वह असली है कि नहीं अभी जांच जारी है। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस पूछताछ कर रही है। एक फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com