अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा बीते दिन की थी। उनका आखिरी गाना सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ में होगा। सलमान और अरिजीत के बीच 2014 में मनमुटाव शुरू हुआ था। सलमान ने कई सालों बाद अरिजीत सिंह हुई अनबन पर अपनी गलती भी मानी थी।
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने की घोषणा करके फैंस का दिल पूरी तरह से तोड़ दिया था। 38 साल की उम्र में करियर के पीक पर उनके इस फैसले की वजह चाहने वालों की समझ से परे थी।
अरिजीत सिंह का आखिरी गाना फैंस को सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सुनाई देगा। हालांकि, एक समय ऐसा था, जब सलमान और अरिजीत के बीच इतनी ज्यादा गलतफहमी पैदा हो गई थी कि उन्होंने ‘सुल्तान’ से सिंगर का गाना ही हटा दिया था। किस कारण से शुरू हुआ था सलमान और अरिजीत सिंह के बीच मनमुटाव और अपनी गलती मानते हुए दबंग खान ने क्या कहा था, नीचे पढ़ें विस्तार से।
एक अवॉर्ड फंक्शन की वजह से नाराज हुए थे सलमान खान
सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच अनबन साल 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शुरू हुई थी। दरअसल, इस अवॉर्ड फंक्शन में सलमान ने अरिजीत के कैजुअल लुक को देखकर कमेंट करते हुए कहा था, “क्या तुम सो रहे थे? सलमान के इस सवाल का जवाब देते हुए अरिजीत सिंह ने तुरंत कहा, “तुम लोगों ने मुझे सुला ही दिया।” अरिजीत सिंह की ह्यूमर में कही गई ये बात सलमान खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वहीं से उनके बीच मनमुटाव शुरू हुआ।
साल 2016 में अरिजीत सिंह ने सलमान खान से पब्लिकली माफी मांगते हुए ये गुजारिश की थी कि वह यशराज की फिल्म ‘सुल्तान’ में उनके गाने को रख लें। हालांकि, सलमान ने ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से उनके बीच विवाद की खबरों को हवा मिली।
सलमान खान ने बिग बॉस के मंच पर मानी थी अपनी गलती
वक्त के साथ सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच की ये दूरियां कम हुईं और उन्होंने दबंग खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ में ‘रूहान’ गाना गाया। बीते साल जब कॉमेडियन रवि गुप्ता बिग बॉस 19 के सेट पर आए, तब वह सलमान के सामने काफी नर्वस हो गए। जब सुपरस्टार ने उनके नर्वस होने का कारण पूछा, तो उन्होंने तपाक से कहा कि वह ‘अरिजीत सिंह की तरह दिखते हैं, इसलिए उन्हें थोड़ा डर लग रहा है’।
बिग बॉस 19 के मंच पर सलमान खान सिंगर अरिजीत सिंह के साथ अनबन की खबरों पर हंस दिए और अपनी गलती मानते हुए कहा, “मैं और अरिजीत बहुत अच्छे दोस्त हैं, जो गलतफहमी थी, वह मेरी तरफ से थी। उसके बाद उसने मेरे लिए गाने भी किए हैं। टाइगर 3 में किया था, अब गलवान में कर रहा है।”
‘बैटल ऑफ गलवान’ में अरिजीत सिंह ने गाया आखिरी गाना
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में अरिजीत सिंह ने ‘मातृभूमि’ गाना गाया है, जो 2020 में इंडिया और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को एक ट्रिब्यूट है। इस गाने को तीन दिन पहले ही Youtube पर रिलीज किया गया है, जिसे 1 करोड़ 86 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal