नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से निलंबित और दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने आज फिर पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ताजा हमला किया है.
आज के ताजा हमले में कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल का नाम तक बदलने की बात कही है. अपने ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जो चंदा आया है वो ऐसी कंपनियों से आया जिसके लोग हवाला कारोबार से जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस हेमप्रकाश का लेटरहेड छिपाते (होना चाहिए छपाते यानि प्रिंट कराते हैं) हैं उनकी कंपनी पर हवाला मामलों में छापे पड़े हैं.
इतना ही नहीं इसके साथ ही दिल्ली सरकार में जल मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने कहा कि क्यों न अरविंद केजरीवाल का नाम अरविंद ‘हवाला’ केजरीवाल रख दिया जाए. कपिल मिश्रा का दावा है कि उन्हें एक रशिया (रूस) की यात्रा के डिटेल मिले हैं. उसका हवाला से लिंक है.