रूस के अरबपति आंद्रेई सिमानोव्स्की ने जिस स्कूल से पढ़ाई की, उसका कायापलट कर दिया। उन्होंने स्कूल को राजमहल में तब्दील कर दिया है।

स्कूल की दीवारें मार्बल और सोने से बनाई गई हैं। फर्श और बाथरूम में एडवांस बेसिन लगाए गए हैं। स्कूल की छत पर लगे सोने के झूमर को देखकर लगता है कि किसी स्कूल में नहीं बल्कि किसी पैलेस में खड़े हैं।
आंद्रेई का सपना था कि पर्याप्त पैसा होने पर स्कूल को राजमहल की तरह सजाएंगे, जिसे उन्होंने पूरा किया। यह रूस का पहला ऐसा स्कूल नहीं है, जिसकी इस तरह से कायापलट की गई है। इससे पहले द कैसल ऑफ चाइल्डहुड किंडरगार्डन स्कूल का भी इसी तरह से रेनोवेशन किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal