अयोध्या विवाद: इकबाल अंसारी की बढ़ाई गई सुरक्षा, बोले- योगी का प्रशंसक, जो बिना किसी भेदभाव के काम कर रही…

बाबरी के मुद्दई इकबाल अंसारी की सुरक्षा में एक पुलिस इन्स्पेक्टर और तीन कॉन्स्टेबल शनिवार से तैनात कर दिए गए हैं। बता दें कि अंसारी ने सुरक्षा न बढ़ाने पर अयोध्या से पलायन करने की चेतावनी दी थी। इकबाल अंसारी ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए योगी सरकार को धन्यवाद देते हुए कार्यों और योजनाओं की तारीफ की है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की धर्मसभा और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के दौरे पर दो लाख लोगों के जुटने की संभावना है। इस बीच मुस्लिम आबादी की सुरक्षा की गुहार लगाने वाले बाबरी मस्जिद के मुद्दई मो. इकबाल अंसारी की सुरक्षा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बढ़ा दी है।

विधानसभा चुनाव / कांग्रेस का प्रधानमंत्री ही राम मंदिर बनवाएगे…

इकबाल अंसारी ने कहा, ‘मैं शुरू से ही योगी सरकार का प्रशंसक रहा हूं, जो बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है।’ उन्होंने कहा कि वह अयोध्या की धर्मसभा के आयोजन पर ऐतराज नही जता रहे थे बल्कि बाहर से आने वाली लाखों की भीड़ से भयभीत जरूर थे क्योंकि ऐसी ही भीड़ 1990-92 में जुटी थी जब मुस्लिम बस्तियों को उजाड़ने की कोशिश हुई थी। अयोध्या के लोग आपस में भाईचारे के साथ रहते हैं। उनकी भीड़ से हमें कोई खतरा नहीं है। अंसारी ने कहा कि प्रशासन को 24 व 25 नवंबर को सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com