लखनऊ में पुलिस सप्ताह के आगाज पर उनकी उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं तो उधर अयोध्या में मामूली बात पर एक पुलिसकर्मी को दबंगों ने जमकर पीट दिया। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रानोपाली इलाके में देवकाली ओवरब्रिज के पास एक टेंपो में बैठने को लेकर विवाद हुआ। एक सिपाही ने टेंपो में आगे बैठे युवक से कहा कि तुम पीछे बैठ जाओ। इस पर युवक ने कहा कि मुझे पहले उतरना है इसलिए मैं आगे बैठूंगा।
इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो ही रहा था कि युवक और उसके साथी सिपाही पर टूट पड़े। लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई की। सिपाही गिड़गिड़ाता रहा लेकिन युवकों ने उसे नहीं छोड़ा। पिटाई कर उसका वीडियो भी बना लिया।
पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal