
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर युवा कांग्रेस के महासचिव शरद शुक्ला को नजरबंद कर दिया गया है। वह मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपना चाहते थे।
सूर्यकुंड पर दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी फटिक शिला के लिए रवाना हुए। जहां राम नाम जप कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सीएचसी व पीएसची का निरीक्षण भी कर सकते हैं। वे श्रीराम अस्पताल अयोध्या का भी निरीक्षण कर सकते हैं। रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन के साथ वह सूर्यकुंड व सरयू घाट भी जाएंगे।
सुग्रीव किला में आयोजित साकेतवासी स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के वैकुंठोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रामनगरी के संत-धर्माचार्यों में उत्साह है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal