अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी सुरक्षाबलों को जल्द ही सीरिया से वापस बुला लिया जाएगा. उन्होंने वाशिंगटन द्वारा पश्चिम एशिया में 700 अरब अमेरिकी डॉलर की बरबादी पर भी दुख जताया.
ओहायो में उद्योगकर्मियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि कभी इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के कब्जे में रहे सभी इलाकों को अमेरिकी बल अपने नियंत्रण में लेने के करीब पहुंच गए हैं. ट्रंप ने वादा किया कि हम सीरिया जल्द लौट रहे हैं. अब दूसरे लोगों को ही इसे देखने दें.
हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि सीरिया के संबंध में वह जिनकी बात कर रहे हैं, वह कौन हैं. गौरतलब है कि सीरिया में बशर अल-असद की सरकार को समर्थन देने के लिए रूस और ईरान के सुरक्षाबल बड़ी संख्या में वहां मौजूद हैं.
गौरतलब है कि सीरिया में चल रहे गृह युद्ध से अलग रहने की कोशिश करते हुए पूर्वी सीरिया में अमेरिका के 2,000 से ज्यादा सैनिक स्थानीय मिलिशिया समूहों के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal