अमेरिकी सीनेट ने लगाई मुहर क्रिस्टोफर रे नए FBI बने चीफ

अमेरिकी सीनेट ने लगाई मुहर क्रिस्टोफर रे नए FBI बने चीफ

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को क्रिस्टोफर रे के नाम पर मुहर लगा दी है. रे जेम्स कोमी की जगह लेंगे. जेम्स कोमी को डोनाल्ड ट्रंप ने 3 महीने पहले हटा दिया था. कोमी को वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के अभियान और रूस की सरकार के बीच कथित मिलीभगत की जांच के बीच पद से हटाया गया था. क्रिस्टोफर रे के पक्ष में सीनेट में 92 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में सिर्फ 5 सीनेटरों ने ही वोट किया.   अमेरिकी सीनेट ने लगाई मुहर क्रिस्टोफर रे नए FBI बने चीफ न्याय विग में सेवाएं दे चुके हैं रे
रे पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन में न्याय विभाग में थे. वह कॉरपोरेट फ्रॉड की जांच में भी शामिल रह चुके हैं. रे को ऐसे समय पर एफबीआई प्रमुख का पद मिला है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति पूर्व एफबीआई चीफ कॉमी के काम से काफी नाखुश थे. रे की नियुक्ति पर सीनेटर ऐमी क्लॉबचर ने कहा, यह इस पद पर नियुक्त होने के लिए एक कठिन समय है. जैसा हमें पता चला है कि पूर्व एफबीआई डायरेक्टर रूस पर जांच करने के कारण पद से हटाए गए. पूर्व अटॉर्नी जनरल को भी पद से हटा दिया गया था. इसके अलावा पिछले कुछ हफ्तों में सरकार ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण पदों से भी लोगों की छुट्टी की है.

मोदी से डर गया चीन, बोला- रूस-अमेरिका की क्या जरुरत है हम आपस में ही समझ लेते है…

संचार निदेशक पर भी गिरी थी गाज
अभी दो दिन पहले ही एंथनी स्कारामूची को व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के पद से हटा दिया गया था. जॉन केली के सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में शपथ लेने के कुछ देर बाद ही स्कारामूची को पद से हटाने का ऐलान हो गया. व्हाइट हाउस के मुताबिक, स्कारामूची का मानना है कि केली को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहिए और उन्हें अपनी टीम खड़ी करनी

चाहिए.एंथनी स्कारामूची ने 21 जुलाई को ही व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के रूप में पद संभाला था. रिपोर्टों के मुताबिक, जॉन केली चाहते थे कि स्कारामूची को संचार निदेशक के पद से हटाया जाए क्योंकि उन्हें लगता था कि स्कारामूची अनुशासित नहीं है और वह इस पद के योग्य नहीं है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com