अमेरिका में शटडाउन का गहरा हो रहा असर

अमेरिका में चल रहे शटडाउन का असर अब बड़े पैमाने पर साफ-साफ दिखने लगा है। इसके तहत अब अमेरिका की परमाणु हथियारों की निगरानी करने वाली एजेंसी नेशनल न्यूक्लियर सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएनएसए) ने अपने 1,400 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है। यह जानकारी अमरेकि के ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट ने सोमवार को नेवादा दौरे के दौरान दी।

राइट ने बताया कि लगभग 400 जरूरी कर्मचारी काम पर बने रहेंगे, साथ ही ठेके पर काम कर रहे हजारों लोग भी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन मुश्किल भरा है। हम हर किसी की नौकरी बचाने और परमाणु हथियारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हैं। हालांकि राइट ने भरोसा दिलाया कि फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है क्योंकि जरूरी कर्मचारी तैनात हैं और परमाणु भंडार पूरी तरह सुरक्षित है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com