अमेरिका में उड़ान सेवा ठप! यूनाइटेड एयरलाइंस की 800 से ज्यादा फ्लाइट रद

 पिछले कुछ दिनों में विमानों में खामियों की तमाम खबरें सामने आई हैं, जिसने यात्रियों को परेशान किया है। इसी बीच अमेरिका के यूनाइटेड एयरलाइंस से जुड़ी एक खबर सामने आई है।

दरअसल, बुधवार देर रात तक यूनाइटेड एयरलाइंस की 800 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और सैकड़ों उड़ानें विलंबित हो गईं। बताया जा रहा है कि एक बड़ी तकनीकी खराबी के कारण पूरे अमेरिका में उड़ाने ठप हो गईं। जिससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा दोनों बुरी तरह से बाधित हो गईं।

हवाई अड्डों पर यात्री हुए परेशान

जानकारी के अनुसार, ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट (IAH) पर एयरलाइल के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ज्ञात हो कि यहीं पर यूनाइटेड एयरलाइन एक मुख्य केंद्र संचालित करता है। एयरलाइन ने इस व्यवधान का कारण डिस्पैच और ईंधन भरने की प्रणालियों में खराबी बताया।

एयरलाइन ने जारी किया बयान

बता दें इस संबंध में एयरलाइन की ओर से एक बयान भी जारी किया गया। इसमें कहा गया कि तकनीकी समस्या के कारण, हम यूनाइटेड की मुख्य लाइन की उड़ानों को उनके प्रस्थान हवाई अड्डों पर रोक रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए हम आज शाम को और उड़ानों में देरी की उम्मीद कर रहे हैं।

FAA ने क्या कहा?

इस बीच संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने पुष्टि करते हुए बताया कि उड़ान रोकने की पहल यूनाइटेड एयरलाइंस ने की थी और सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान साझा किया। जिसमें कहा गया कि यूनाइटेड एयरलाइंस ने एफएए से अनुरोध किया था कि जब तक वे तकनीकी समस्या का समाधान नहीं कर लेते, तब तक वह देश भर में अपनी उड़ानें रोक दे। एफएए स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com