पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के तार आतंकी संगठनों से जुड़े हैं इसका जिक्र भारत कई बार कर चुका है। भारत के आईएसआई से जुड़ी इस बात पर मंगलवार को अमेरिकी यूएस जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने भी मुहर लगा दी है। डनफोर्ड ने कहा कि आईएसआई के तार न केवल आतंकी संगठनों से जुड़े हैं बल्कि पाक से अलग उसकी अपनी एक अलग फॉरेन पॉलिसी भी है।
हालांकि जनरल डनफोर्ड के लगाए इस आरोप का पाकिस्तान ने खंडन किया है। आईएसआई पर आतंकी संगठनों को सहयोग करने का आरोप सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान भी समय-समय पर लगाता आ रहा है। जनरल डनफोर्ड ने सीनेटर जो डोनले के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये बात स्पष्ट हो चुकी है कि आईएसआई का आतंकी संगठनों से किसी न किसी तरह का कनेक्शन रहा है। जनरल ने ये बातें वाशिंगटन में सिनेट की फॉरेन रिलेशन कमेटी की एक बैठक में बोल रहे थे। डोनले ने डनफोर्ड से कहा कि आईएसआई अभी भी तालिबान को मदद कर रहा है।
इसे भी देखें:- सिर्फ इन तीन सौगंधों के कारण राम रहीम पहुंच गया सलाखों के पीछे, लेकिन क्या थीं वो सौगंधे…
डनफोर्ड ने कहा कि कई वर्षों से आईएसआई ऐसा करता आ रहा है, लेकिन अमेरिका, पाकिस्तान के इस व्यवहार में बदलाव लाने की कोशिश करता रहा है। इसके साथ ही उसके पास पाकिस्तान के लिए एक द्विपक्षीय दृष्टिकोण भी रहा ह, लेकिन लगता नहीं कि पाक अपनी नीतियों में बदलाव करेगा।