US attack Syria अमेरीका अब भी सीरिया पर बमबारी जारी रखे हुए है। अमेरिकी सेना ने रविवार को कहा कि उसने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में बड़ा हवाई हमला किया है। इस अटैक में अलकायदा से जुड़े एक टॉप कमांडर मारा गया है।
टॉप कमांडर गया
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान में उस व्यक्ति को “आतंकवादी संगठन हुर्रास अल-दीन में वरिष्ठ वित्त और रसद अधिकारी” बताया है। हालांकि, अमेरिकी सेना ने हमले के बारे में कोई अतिरिक्त इनपुट नहीं दिया। अमेरिकी सेना ने आतंकवादी समूह को बाधित करने के प्रयास के तहत हुर्रास अल-दीन के अधिकारियों को निशाना बनाया है।