राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अटैक के बाद अमेरिकी प्रशासन का भी पाकिस्तान पर लगातार हमला जारी है। अब संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने कहा है कि पाकिस्तान सालों से वॉशिंगटन के साथ डबल गेम खेलता आ रहा है जो कि ट्रंप प्रशासन के लिए अस्वीकार्य है। हेली ने संयुक्त राष्ट्र में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को 1625 करोड़ रुपये की सैन्य मदद पर लगाई गई रोक के समर्थन में यह बयान दिया।
हेली ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर्स से कहा, ‘मदद रोकने के स्पष्ट कारण हैं। पाकिस्तान सालों से दोहरा खेल खेलता आ रहा है।’ हेली ने आगे कहा, ‘वे (पाकिस्तानी) हमारे साथ काम करते हैं और उसी समय उन आतंकियों को संरक्षण देते हैं जो अफगानिस्तान में हमारे सैनिकों पर हमला करते हैं। यह खेल इस प्रशासन को अस्वीकार्य है।’
हेली ने कहा, ‘ट्रंप प्रशासन को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान से और ज्यादा सहयोग की उम्मीद है।’ हेली ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को अपना समर्थन जारी रखता है तो ट्रंप उसे दी जा रही सभी मदद पर रोक लगाने के इच्छुक हैं। हेली संयुक्त राष्ट्र में नए साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं थीं। हेली ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को संरक्षण देने से जुड़ा हुआ है।
नए साल पर अपने पहले ट्वीट में ही अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के पनाहगाह बने हुए पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण ढंग से बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता दी है, लेकिन बदले में हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं मिला। हमारे नेताओं को मूर्ख समझा गया। वे आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह देते रहे और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे। अब और नहीं।’