अमेरिका के मॉस्को विरोधी प्रतिबंधों पर रूसी विदेश मंत्री ने ऐसे दिया जवाब    
अमेरिका के मॉस्को विरोधी प्रतिबंधों पर रूसी विदेश मंत्री ने ऐसे दिया जवाब    

अमेरिका के मॉस्को विरोधी प्रतिबंधों पर रूसी विदेश मंत्री ने ऐसे दिया जवाब

मॉस्को। रूस के विदेश मंत्री ने अमेरिका के द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर अपने बयान दिए हैं। रूसी विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने कहा, रूस पर अमेरिका के द्वारा लगाए जाने वाले प्रतिबंध निराधार हैं साथ ही ये मास्को की विदेश नीति को प्रभावित नहीं करेंगे। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अखबार को दिए इंयरव्यू में लावरोव ने कहा, “हम मानते हैं कि जिन कारणों को लेकर रूस पर प्रतिबंध लगाए गए हैं वे बिना किसी आधार के हैं। उन्होंने आगे कहा कि रूस की नीति खुली, इमानदार और रचनात्मक है जो अमेरिका बदल नहीं सकता है। अमेरिका के मॉस्को विरोधी प्रतिबंधों पर रूसी विदेश मंत्री ने ऐसे दिया जवाब    

लावरोव की ये टिप्पणी तब आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति प्रशासन के द्वारा उच्च रैंकिंग रूसी अधिकारियों और मॉस्को पर नई आर्थिक प्रतिबंध लागू करने की दो रिपोर्ट को जारी किया है। उन्होंने आगे कहा कि रूस की विदेश नीति देश के राष्ट्रीय हितों पर आधारित है और वह किसी भी विदेशी दबाव में नहीं आने वाली है। लावरोव ने आगे कहा, “हमारी विदेश नीति को समाज में व्यापक समर्थन प्राप्त है, इस बात का सबसे बड़ा सबूत यही है कि विदेशी राष्ट्र और कुछ कंपनियों हम पर दबाव डालकर हमारी विदेश नीति को बदलने का प्रयास कर रही है जो बेमतलब है।”

बता दें कि अगस्त 2017 में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों के एक नए पैकेज पर हस्ताक्षर किए थे। रूस और वाशिंगटन के बीच काफी समय से रिश्ते खटास हैं। सीरिया में युद्ध, यूक्रेन में संघर्ष और क्रेमलिन के कथित हस्तक्षेप में असहमति के बीच ही इन दोनों राष्ट्रों के बीच रिश्ते मधुर नहीं हैं। इसके 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के समय इन दोनों देशों के बीच तनाव उत्पन्न हुए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com