कोरोना वायरस का कहर बरकरार है. अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के करीबी सलाहकारों में से एक सेड्रिक रिचमंड कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बाइडेन की टीम ने यह जानकारी दी. बाइडेन की टीम की प्रवक्ता केट बेडिंगफिल्ड ने एक वक्तव्य में बताया कि लुईसियाना से प्रतिनिधि सेड्रिक रिचमंड अभियान रैली में शामिल होने के लिए अटलांटा गए थे. यहां से आने के दो दिन बाद गुरुवार को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई.

बाइडेन प्रशासन से बतौर वरिष्ठ सलाहकार जुड़ने के लिए रिचमंड कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हैं. बेडिंगफिल्ड ने कहा कि रिचमंड, बाइडेन के करीबी संपर्क में नहीं आए थे तथा बाइडेन की भी गुरुवार को ही कोविड-19 संबंधी जांच करवा ली गई. इसमें पता चला कि उनमें संक्रमण नहीं है. पिछले महीने के चुनाव के बाद से बाइडेन आमतौर पर अपने गृह राज्य के आसपास ही रहते हैं और चुनाव वाले दिन के बाद से यह दूसरी ही बार है जब वह डेलावेयर से बाहर निकले. बाइडेन की टीम ने बताया कि 47 वर्षीय रिचमंड में संक्रमण के लक्षण बुधवार से नजर आने लगे थे.
47 वर्षीय रिचमंड नवनिर्वाचित जो बाइडेन के करीबियों में शुमार हैं. जल्द ही वह कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हैं. 2010 में ओबामा प्रशासन में जब बाइडेन उप राष्ट्रपति थे, तब वह पहली बार सांसद चुने गए थे. बाइडेन ने उस समय युवाओं को मौका दिया था. बाइडेन के चुनाव अभियान में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई.
बाइडेन के प्रशासन में रिचमंड को खास काम सौंपा गया है. उनकी जिम्मेदारी आम लोगों के बीच सरकार का विश्वास बनाए रखना है. खासतौर से अश्वेत समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों पर उनका फोकस रहेगा. ओबामा के शासनकाल में यही जिम्मेदारी वालेरी जेरेट ने निभाई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal