अमेरिका में अटलांटा एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने पिछले हफ्ते जिस 58 वर्षीय भारतीय नागरिक अतुल कुमार बाबूभाई पटेल को हिरासत में लिया, उसकी अस्पताल में मौत हो गई. पटेल 10 मई को इक्वाडोर से अटलांटा पहुंचा था.

सीमा शुल्क अधिकारियों ने पटेल को अमेरिका में प्रवेश के लिए जरूरी आव्रजन दस्तावेज नहीं होने के कारण एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था और अटलांटा सिटी डिटेंशन सेंटर में दो दिन हिरासत में रखा था, जिसके बाद मंगलावर दोपहर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. अस्पताल अधिकारियों ने पटेल की मौत की शुरुआती वजह कार्डियक अरेस्ट बताया है.
वहीं अमेरिका आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने एक बयान में कहा कि उसके पास जरूरी आव्रजन दस्तावेज नहीं होने के कारण सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने उसे देश में प्रवेश की इजाजत देने से इनकार कर दिया. पटेल को पिछले हफ्ते अटलांटा डिटेंशन सेंटर में आईसीई की हिरासत में भेजा गया था, जहां उसकी प्राथमिक चिकित्सा जांच की गई, जिसमें उसे उच्च रक्तचाप (BP) और डायबिटीज का मरीज पाया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal