अमृतसर। पंजाब पुलिस अभी मोस्टवांटेड विक्की गौंडर और उसके दाे साथियों को मार गिराने का जश्न मना रही है, लेकिन इसी बीच उसे तगड़ा झटका लगा है। अमृतसर में कोर्ट परिसर से एक गैंगस्टर पुलिस की हिरासत से भाग गया। उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। पुलिस उसको पकड़ने के लिए सक्रिय हाे गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फरार बदमाश कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुर का साथी रजत उर्फ मस्ती है।
जानकारी के अनुसार, कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुर के साथी रजत उर्फ मस्ती को दोपहर बाद कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर कोर्ट कंपलेक्स सील बक्सी खाने से फरार हो गया। बताया जाता है कि उसके साथ एक और कैदी फरार हुआ है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो रही है।
घटना के बाद पुलिस ने पांच मंजिला कोर्ट कांपलेक्स में सर्च अभियान शुरू कर दिया। पुुलिस ने कोर्ट परिसर को घेर लिया है और चप्पे-चप्पे में तलाशी अभियान चला रही है। आसपास के क्षेत्र की भी नाकेबंदी कर दी गई है। अब तक फरार बदमाश का पता नहीं चला है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं और घटना की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal