दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections Result) के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने बढ़त हासिल की है। रुझाने में आम आदमी पार्टी ने 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी है। जबकि भाजपा ने 15 सीटों पर बढ़त बनाई है। वहीं, इस बार भी कांग्रेस का हाल खराब है। इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला है।

इस पोस्टर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान आते ही भारतीय जनता पार्टी ने हार मान ली है। गौरतलब है कि इस विधानसभा चुनाव में सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिखाया गया था।
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का रुझनों के बाद बयान आया है, मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में जो भी नतीजे आएंगे यह मेरी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने आगे कहा कि काम मिलकर सभी कार्यकर्ता करते हैं। रुझानों पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी है, वोटों का अंतर काफी कम दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी।
मनोज तिवारी ने कहा है कि अभी तक के जो रुझान आए हैं वह दोपहर के 3:00 बजे से पहले के हैं। अभी 3:00 बजे के बाद की ईवीएम खुलने बाकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal