अभी-अभी: Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Bunny, WhatsApp पर मिलेगा अपडेट
February 6, 2018
गैजेट, टेक्नोलॉजी
WhatsApp ने अभी हाल ही में बिजनेस ऐप लॉन्च किया है जिसकी मदद से छोटे व्यापारी अपने ग्राहकों से सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे। वहीं अब चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में व्हाट्सऐप सर्विस Mi Bunny पेश किया है जिसके जरिए मोबाइल यूजर्स को सर्विसेज का अपडेट और कस्टमर केयर सर्विस का अपडेट व्हाट्सऐप पर मिल सकेगा।
Mi Bunny से जुड़ने के लिए इस नंबर पर करें मैसेज
इस सर्विस के फीचर की बात करें तो इसके जरिए आपको व्हाट्सऐप पर शाओमी न्यूज, प्रोडक्ट्स ऑफर, नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग, MIUI साप्ताहिक नोटिफिकेशन और Mi Fan मीट अप्स के बारे में अपडेट मिलेगा।
इसके अलावा आप कस्टमर केयर सर्विस के लिए SUPPORT लिखकर एक मैसेज भेज सकेंगे। यह सर्विस सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मिलेगी। तो सबसे पहले अपने फोन में +91-7760944500 को सेव करें और फिर Xiaomi लिखकर एक मैसेज भेजे। इसके बाद आपके पास वेलकम मैसेज आएगा। वहीं STOP लिखकर भेजकर कभी भी इस सर्विस को बंद कर सकेंगे।
WhatsApp पर मिलेगा अपडेट अभी-अभी: Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Bunny 2018-02-06