यूपी के बिजनौर में एक दरोगा की गला काटकर हत्या कर दी गई. मृतक दरोगा सहजोर सिंह बिजनौर के थाना मंडावर स्थित बालावाली पुलिस चौकी के इंचार्ज थे. पुलिस लूट के बाद हत्या या खनन माफियाओं से रंजिश का मामला मानते हुए केस की जांच कर रही है.
दरोगा की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला प्रशासन समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, दारोगा की लाश एक खेत में पड़ी मिली. ग्रामीणों ने दरोगा की लाश देखते ही पुलिस को इसकी सूचना दी.
अभी-अभी: न्यूयॉर्क के अस्पताल में डॉक्टर की गोलीबारी से हड़कंप, 1 की मौत, 6 घायल
मौके पर पहुंचे चौकी पुलिसकर्मियों ने शव की शिनाख्त की. घटनास्थल से सहजोर सिंह की सर्विस पिस्टल गायब बताई जा रही है. उनकी बाइक वहीं मिली है. शव से कुछ ही दूर पर एक पाटल पड़ा हुआ था, जिस पर खून लगा है. आशंका है इसी हथियार से दरोगा की हत्या की गई है.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अभी हत्या की वजह तलाश रही है. बताते चलें कि जिस जगह हत्या हुई वह खादर का इलाका थाने से लगभग 8 किमी दूर है. इस इलाके में अवैध खनन काफी आम बात है. आशंका है कि दरोगा की हत्या के पीछे खनन माफियाओं का भी हाथ हो सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal