अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड पर खास सुविधा देने जा रहा है।जी हां, एसबीआई अब आपको डेबिट कार्ड पर फोटो लगाने की सुविधा देने जा रहा है। बस इसके लिए ये काम करना होगा।
आपको बैंक की sbiINTOUCH ब्रांच में खाता खुलावाना होगा। इसस ब्रांच में खाता खोलने के बाद आपको इन शाखाओं पर कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
साथ ही यहां खाता खोलने पर आपको जो डेबिट कार्ड मिलेगा उस पर आपकी फोटो भी होगी। यहां लगे DCPK कियोस्क से महज 5 कुछ मिनट में आप अपना फोटो वाला डेबिट कार्ड लग जाएगा।
इस शाखा में जाकर आप ‘AOK’ कियोस्क के जरिये मिनटों में अपना बैंक खाता खोल सकते हैं। बैंक की इस शाखा में कैश डिपॉजिट मशीन , इलेक्ट्रॉनिक चेक डिपॉजिट मशीन की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध हैं।
बैंक के अधिकारी एस दुबे ने बताया कि यह सुविधा केवल इनटच ब्रांच में ही है। इससे आपका कार्ड अगर गुम हो जाए तो आसानी से मिल सकेगा।