PM मोदी ने आज सुबह ही अपने मन की बात कार्यक्रम में साफ़ साफ़ कहा था कि पंचकूला में हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को नहीं छोड़ेंगे , और कोई भी दोषी व्यक्ति बक्शा नहीं जाएगा। इसके महज़ कुछ ही घंटों के भीतर PM मोदी की बात सही साबित हुई है और सरकार ने रहीम बाबा को बड़ा ही तगड़ा झटका दे दिया है।
ग़ौरतलब है कि सरकार ने रहीम बाबा के सारे बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं यही नहीं उसके साथ साथ डेरे के भी सारे के सारे अकाउंट सीज कर दिए गए हैं , यानी अब एक एक रुपए से इनको मोहताज कर दिया गया है ।
अभी-अभी: गोवा उपचुनाव का आया नतीजा, शौक में डूबी कांग्रेस, बीजेपी की हुई बल्ले-बल्ले
जब से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा रहीम यौन शोषण मामले में दोषी साबित हो गए हैं तब से लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं, कोई कह रहा है कि इन्होंने तो डेरा सच्चा सौदा को बदनाम कर दिया और सच्चा सौदा के नाम पर सब झूठे काम किए। बता दें कि बाबा रहीम को हरियाणा की रोहतक जेल में रखा गया है। इस बीच ये भी पता चला है कि हरियाणा के पंचकूला में जो हिंसा फ़ैली उसके पीछे राम रहीम के केवल अनुयायी भर नहीं थे , बल्कि भाड़े के लोग भी शामिल थे।
ये तो हरियाणा सरकार की बहादुरी ही कही जाएगी कि महज़ एक दिन के भीतर सारे मामले को क़ाबू करके हालत सामान्य कर दिए, कुछ लोग जो खट्टर सरकार पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं कि उन्होंने लोगों को क्यूँ आने दिया उसके जवाब में सरकार का कहना है कि आज तक शायद ही ऐसा कोई बड़ा आंदोलन हो जब प्रशासन अपने ही लोगों को इस सफलता से रोक पाया हो, देश में जब जब जहाँ जहाँ बड़ी वारदातें हुई हैं कहीं भी महज़ एक दिन में स्थिति नियंत्रण में नहीं हुई ।
हालाँकि काफ़ी लोग हरियाणा सरकार के इन दावों से इटिफ़ाक नहीं रखते। जो भी हो सरकार ने इनके सारे खाते सील करके उन्हें एक और काफ़ी बड़ा झटका दे दिया है और इस झटके से उबर पाना बाबा रहीम के लिए आसान नहीं होगा।