पैनासोनिक इंडिया ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना एक और बजट स्मार्टफोन Panasonic P100 पेश किया है। इस फोन में 4G LTE और VoLTE का सपोर्ट मिलेगा और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन की टक्कर शाओमी के रेडमी 5ए और अमेजॉन के Tenor D से होगी। पैनासोनिक के इस नए स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है।
Panasonic P100 की स्पेसिफिकेशन और कीमत
इस फोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1280×720 पिक्सल है और डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 2.5D का प्रोटेक्शन भी है। पैनासोनिक पी100 में मीडियाटेक का 1.25GHz वाला MT6737 प्रोसेसर है और यह 1GB/2GB रैम व 16 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में मिलेगा। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
इसके अलावा फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-T720 GPU, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट, 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ, GPS, USB पोर्ट और 2200mAh की बैटरी है।
फोन के साथ कंपनी ने ‘गोल्ड उत्सव कंज्यूमर ऑफर’ को भी पेश किया है। इसके तहत फोन खरीदने वाले चुनिंदा ग्राहकों को 10 ग्राम के सोने के सिक्के या पेटीएम गोल्ड मिलेगा। यह ऑफर तमिलनाडु को छोड़कर सभी शहरों में लागू है। यह ऑफर 8 फरवरी से 31 मार्च तक लागू होगा। फोन के 1 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 5,299 रुपये और 2 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये है।