राजधानी में मुख्यमंत्री आवास के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक गले में फंदा लगाकर पेड़ पर चढ़ गया। आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर उसे नीचे उतारा।
थाना गौतमपल्ली एसओ विजय सेन सिंह ने बताया कि ललितपुर निवासी रामराज बीपीएल श्रेणी में आवास न मिलने और कर्ज माफ न होने को लेकर प्रशासन से नाराज था। वह कई दिनों से अपनी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहता था। शुक्रवार तक जब उसकी मुलाकात नहीं हुई तो वह सीएम आवास के बगल में स्थित एक स्कूल के परिसर में लगे पेड़ पर चढ़ गया।
थाना गौतमपल्ली एसओ विजय सेन सिंह ने बताया कि ललितपुर निवासी रामराज बीपीएल श्रेणी में आवास न मिलने और कर्ज माफ न होने को लेकर प्रशासन से नाराज था। वह कई दिनों से अपनी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहता था। शुक्रवार तक जब उसकी मुलाकात नहीं हुई तो वह सीएम आवास के बगल में स्थित एक स्कूल के परिसर में लगे पेड़ पर चढ़ गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर नीचे उतारा। फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal