अभी-अभी: Bigg Boss 11 में दाऊद के रिश्तेदार जुबैर खान का बड़ा सच आया सामने

खुद को दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार बताने वाले ‘बिग बॉस 11’ के कंटेस्टेंट जुबैर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक जुबैर खान और हसीना पारकर के बीच कोई रिश्ता है ही नहीं।

जुबैर खान ने शो के दौरान दावा किया था कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बहन हसीना पारकर के दामाद हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी शादी पारकर की बेटी कुर्देसिया से हुई है। जबकि परिवार के एक सदस्य का कहना है कि कुर्देसिया की शादी किसी जहीर शेख नाम के शख्स से हुई है।

फिल्म ‘हसीना पारकर’ के को-प्रोड्यूसर और दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार समीर ने जुबैर को फ्रॉड करार देते हुए कहा कि वह हसीना पारकर का दामाद नहीं है।

समीर ने यह भी बताया है कि जुबैर ने हसीना पारकर की जिंदगी पर फिल्म बनाने के लिए उनके परिवार को अप्रोच किया था लेकिन उन्हें फिल्म बनाने की मंजूरी नहीं मिली क्योंकि वे जुबैर को नहीं जानते थे। 

‘मिड डे’ को दिये एक इंटरव्यू में समीर ने कहा है कि जुबैर के सभी दावे बेबुनियाद है और वो पब्लिसिटी के लिए दाऊद के साथ अपना नाम जोड़ रहे हैं। समीर ने कहा, ‘हम जल्द पुलिस में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com