10वीं व 12वीं के लिए आई खुशखबरी, UP बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर होगा बदलाव

उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर देगा. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान दिवाली से पहले किया जा सकता है. वहीं दिनेश शर्मा ने ये भी कहा कि परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कड़े कदम भी उठाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा केंद्रों के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा सके. साथ ही पूलिस, सिविल प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम इस प्रक्रिया पर नजर रखेंगी.

दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा में बड़ा परिवर्तन करने जा रही है. अगले सत्र से यूपी बोर्ड की परीक्षा में एनसीईआरटी पैटर्न लागू होगा. इसमें यूपी बोर्ड 30 प्रतिशत अपना और 70 प्रतिशत एनसीआरटी का पैटर्न रखेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि सीबीएसई में पढ़ने वाले बच्चों और यूपी बोर्ड से पढ़ने वाले बच्चों के बीच असमानता न रहे.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। दीपावली से पहले यूपी बोर्ड की परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी। इस बार सरकारी स्कूलों को छोड़कर उन प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे.

उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा केंद्र पहले से कम होंगे. परीक्षा एक महीने के अंदर पूरी कराई जाएगी. इसे नकलविहीन कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी. इस दौरान किसी भी स्कूल के प्रबंधन समिति के सदस्यों को केंद्र के 200 मीटर दायरे से दूर रहना होगा. किसी को परीक्षा केंद्र पर आने की अनुमति नहीं होगी. केंद्र व्यवस्थापक के साथ एक सहायक व्यवस्थापक तैनात किया जाएगा जो किसी दूसरे स्कूल का होगा. परीक्षा की निगरानी प्रशासन करेगा. 

ये भी पढ़े: 20 दिन के शावक को छोड़ भागी मादा तेंदुआ, देखिए क्या किया गांव वालों ने उसके साथ

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि नकल पकड़ी गई तो उस स्कूल के परीक्षा केंद्र की मान्यता पर उचित निर्णय लेकर कार्रवाई की जाएगी. नकल माफियों को चिन्हित करने का कार्य भी किया जा रहा है. ताकि उन पर नकेल कसकर कड़ी कार्रवाई समय से की जा सके.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com