कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार को दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत थी। उम्मीद है कि उन्हें बुधवार तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सर गंगा राम हॉस्पिटल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉ डीएस राना ने बताया कि,” श्रीमती गांधी रविवार को हॉस्पिटल में भर्ती की गई हैं।
ये भी पढ़ें : तो क्या पीएम नरेंद्र मोदी को भी था अनहोनी का डर, जो वह कार से पहुंचे अमरकंटक
उन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत थी उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।” वैसे इससे पहले भी श्रीमती गांधी अपने खराब स्वास्थ्य के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हो चुकी है। पिछले कुछ महीनों में ये तीसरी बार है जब उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा हो।इससे पहले फरवरी में भी उन्हें इसी हॉस्पिटल में सांस लेने में तकलीफ के चलते भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें : टूट गया 10 साल का रिकॉर्ड – मोदी के घर गुजरात में हर सीट पर जीती कांग्रेस, बीजेपी का सूपड़ा साफ
उन्हें एक दिन निगरानी में रखा गया था उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। तब डॉ डीएस राना ने उनके तबियत पर कहा था उन्हें अस्थमा की शिकायत है और अभी मौसम में बदलाव आ रहा है। जिसने उनके फेफड़ों को प्रभावित किया है। कुछ जरूरी टेस्ट और उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर है। इससे पहले पिछले साल भी बुखार के चलते सोनिया गांधी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था तब उन्हें दो दिनों के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।