पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं. हेलीकॉप्टर से उतरकर वह गाड़ी से रोड शो के लिए आगे बढ़ चुके हैं. रोड शो के लिए वाराणसी में समर्थकों की भारी भीड़ है.
रोड शो के बाद पीएम जौनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. यहां से प्रधानमंत्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जाएंगे और वहां से शाम 4.30 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे.
विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे की वजह से यहां कई केंद्रीय मंत्री डेरा डाले हुए हैं.
केशव मौर्य का बड़ा आरोप- मुख्यमंत्री आवास में छिपा है गायत्री प्रजापति
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर कांग्रेस ने भी हमले बोल दिए हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रोड शो पीएम की बौखलाहट बताया है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पीएम का 3 दिन तक रुकना दिखाता है कि मोदी जी झुंझलाए हुए हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
