मोबाइल कॉल डिटेल्स से होंगे अहम खुलासे
जस्सी से हुई पूछताछ में पुलिस को कुछ जवाबों पर अभी भी शक है। ऐसे में सच्चाई तक पहुंचने के लिए पुलिस जस्सी सहित मामले के अन्य आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल्स का भी मिलान करेगी। माना जा रहा है कि इससे हनीप्रीत को पनाह देने में इनकी भूमिका, डेरा प्रमुख के रिश्तेदार होने के नाते हिंसा में जस्सी की भूमिका सहित इन बातों का भी खुलासा होगा। सूत्रों की मानें तो जस्सी के भी कुछ सुरक्षा गार्ड इस काफिले में थे, जिन्होंने डेरा प्रमुख को फरार कराने की साजिश रची थी। इन पहलुओं को भी पुलिस खंगालेगी।
सवाल- हिंसा के दिन आप कहां थे?
जवाब- मैं काफिले के पीछे-पीछे जरूर था, लेकिन मैं 25 अगस्त को पंचकूला नहीं आया था।
सवाल- आप डेरा प्रमुख के रिश्तेदार हैं और हनीप्रीत के फरार रहते हुए बठिंडा में उसे पनाह दिलवाने में आपने सहयोग किया?
जवाब- नहीं, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता।
सवाल- काफिले के पीछे चलते हुए अचानक कब और कहां चले गए?
जवाब- मैं पंचकूला तक नहीं आया, बीच में ही मैं कहीं और चला गया।
सवाल- हिंसा मामले में पूछताछ के लिए पहले भी आपको बुलाया गया, नोटिस भेजने के बाद भी बार-बार जांच से क्यों बचते रहे?
जवाब- मैं निजी वजहों से पिछली बार पूछताछ में शामिल नहीं हो सका, मुझे पुलिस और कानून पर पूरा भरोसा है।
सवाल- हिंसा के दिन डेरा के किन करीबियों से आपकी क्या बातचीत हुई?
जवाब- मैं उस दिन रास्ते में ही था, इसलिए किसी से बातचीत नहीं हो सकी।
सवाल- अदालत ने जब डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया उस वक्त आप कहां थे।।
जवाब- फिलहाल याद नहीं, लेकिन मैं पंचकूला में नहीं था।
सवाल- हनीप्रीत को पनाह देने वाले क्या आपके संपर्क में थे?
जवाब- ऐसे किसी भी व्यक्ति से मेरी बातचीत नहीं हुई।
सवाल- हिंसा की इतनी बड़ी साजिश में शामिल लोगों से आपकी बातचीत होती रही, फिर आपने कभी भी पुलिस के सामने अपना पक्ष क्यों नहीं रखा।
जवाब- पुलिस ने जब भी मुझसे जानकारियां मांगने की कोशिश की, मैंने पूरा सहयोग किया है।
सवाल- हिंसा मामले के आरोपियों का आपके घर पर आना-जाना रहा।
जवाब- राजनीति में होने की वजह से कोई भी मेरे पास पहुंचता है, लेकिन मैंने ऐसे किसी भी शख्स को अपने पास नहीं बुलाया।
सवाल- हिंसा मामले में आपने पुलिस को नोटिस के बाद भी दो दिन तक इंतजार करवाया?
जवाब- मैंने बताया, मैं अपने निजी वजह से पूछताछ में शामिल नहीं हो सका, लेकिन बुधवार को हुई पूछताछ में सभी पहलुओं पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए हैं।