महाराष्ट्र के विदर्भ में क्षेत्र अर्नी के बीजेपी विधायक राजू तोडसाम पर कॉन्ट्रेक्टर को धमकाने और उससे लाखों रुपये मांगने का आरोप लगा है। लोकल कॉन्ट्रेक्ट शिवदत्त शर्मा और विधायक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें तोडसाम को कॉन्ट्रेक्टर पर चीखते हुए सुना जा रहा है।
अभी-अभी: यादव परिवार में एक और मेहमान की हुई एंट्री….
ऑडियो क्लिप के मुताबिक तोडसाम ने शर्मा को कहा, ‘अगली बार पेमेंट्स क्लियर होने से पहले अधिकारियों से बात करना और जो वो कहे जरूर करना अगर मेरे इलाके में काम करना है।’
इस बीच शर्मा विधायक से गुजारिश करता दिखा और कह रहा था कि उसका बेटा पिछले कुछ महीनों से कोमा में है, लेकिन इसके बावजूद टोडसम ने अपनी डिमांड नहीं रोकी और वे शर्मा को धमकी देते रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal