बॉलीवुड के हमारे खिलाड़ियों के खिलाड़ी हम यहां बात कर रहे है अभिनेता अक्षय कुमार के बारे में जो की अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते है. अभी हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ भी रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार की इस फिल्म को भी सभी ने पसंद किया था. अब एक बार फिर से अक्षय कुमार सुर्खियों में बन चले है. जी हां बता दे कि, एक्टर अक्षय कुमार ने रविवार को देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के जवानों के परिजन की मदद करने के लिए उनके प्रयासों की तारीफ की.
राजनाथ सिंह ने इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘अक्षय कुमार से मुलाकात. भारत के बड़े दिल वाले परिवारों के लिए उनके समर्थन की प्रशंसा करते हैं.’ जिसके बाद ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के इस एक्टर ने रिप्लाई में लिखा कि, ‘आपके बिना इनमें से कुछ संभव नहीं था. ‘भारत के वीर’ को साकार कराने के लिए हमेशा आपका आभारी रहेंगे.’
आपको बता दें कि अप्रैल 2017 में अक्षय कुमार द्वारा शुरू की गई ‘भारत के वीर’ एक ऐसी वेबसाइट है, जिसका मकसद उन अर्धसैनिक बलों के परिवारों को सीधे ऑनलाइन चंदा पहुंचाना है, जिन्होंने एक जनवरी, 2016 से लेकर देश के लिए अपनी जान गंवाई है. अक्षय के इस कार्य की सभी ने दिल खोलकर प्रशंसा की थी. तथा अभी फ़िलहाल अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्मो में व्यस्त हो चले है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal