बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि ढाका के चीन के साथ बढ़ते संबंधों को लेकर भारत को चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि बीजिंग के साथ यह सहयोग उनके देश के विकास को लेकर है। हसीना ने अपने आधिकारिक आवास पर भारतीय पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान यह बात कही।
हसीना ने कहा उनकी सरकार के लिए केवल विकास ही मायने रखता है और वह देश के विकास में मदद देने वाले हर देश के साथ बेहतर सहयोग के लिए तैयार हैं। हम देश का विकास, निवेश और सहयोग चाहते हैं, चाहे जो भी इसकी पेशकश करे। हमें अपने देश के नागरिकों के बारे में सोचना होगा क्योंकि वे ही विकास के लाभार्थी हैं।
उन्होंने कहा कि भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत, चीन, जापान यहां तक कि पश्चिम एशियाई देश भी सहयोग के लिए बांग्लादेश की तरफ हाथ बढ़ा रहे हैं। हसीना ने म्यांमार से आए लाखों रोहिंग्य मुसलमानों को वापस उनके देश भेजने में भारत की सहायता करने की अपील की। बता दें कि तीन दिवसीय ‘बांग्लादेश-भारत मीडिया संवाद’ में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता और नई दिल्ली के पत्रकार बांग्लादेश पहुंचे।